Fatehpur: विद्युत कटौती से नाराज़ हुआ व्यापार मंडल, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खागा नगर में सुबह के समय में हो रही विद्युत कटौती (Power Cut) के विरोध में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला (Shiv Chandra Shukla) की अगुवाई में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार (Manish Kumar) को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने मांग की है कि, सुबह 6 से 8 बजे तक की कटौती विद्युत विभाग (Electrical Department) द्वारा की जाती है, यह बहुत ही गलत है, क्योंकि सर्दी का समय है लाइट ना होने की वजह से छात्र-छात्राओं, घरेलू महिलाओं, व्यापारियों, अधिवक्ताओं सहित सभी जन आम जनमानस को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है इसलिए हम व्यापार मंडल के माध्यम से मांग करते हैं कि, तत्काल प्रभाव से सुबह के विद्युत कटौती को बदलकर दोपहर के समय की जाए जिससे कि लोगों को होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी ,ज्ञानेंद्र गुप्ता, महामंत्री अतुल साहू, महिला अध्यक्ष माया शिवहरे ने कहा कि, अगर शीघ्र इस समस्या से निजात नहीं मिलती है, तो हमारा व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन (Protest) करने के लिए मजबूर हो जाएगा और इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा आपकी समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और शीघ्र लाइट का रोस्टर बदलवाने की यथासंभव कोशिश की जाएगी।